Social Sciences, asked by ansulsahu50702, 4 months ago

किसानों और दस्त कारों ने 18 57 के स्वतंत्रता संग्राम में किन परिस्थितियों के कारण भाग लिया​

Answers

Answered by amishakumari38698
145

Answer:

सेना के उच्च पदों पर सिर्फ अंग्रेज ही नियुक्त किये जाते थे और निम्न पदों पर सिर्फ भारतीयों को रखा जाता था. सिर्फ समुद्र पर नौकरी करने वालों को ही पदोन्नती दी जाती थी. इस क्रांति का सबसे प्रमुख एवं तात्कालिक कारण एनफील्ड रायफल (Enfield Rifle) के कारतूसों में चर्बी का प्रयोग होना था.


santoshsoni478gmil: Tanks
Answered by vijayksynergy
0

किसानों और दस्त कारों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और उनके कई कारण थे।

किसानों और दस्त कारों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में निम्नलिखित परिस्थितियों के कारण भाग लिया था

  • इसकी शुरुआत 1857 के असफल विद्रोह हुए और उसके बाद के बाद विरोध मोर्चा किसानों द्वारा संभाला गया।
  • अंग्रेज और अन्य देसी रियासतों के सबसे बड़ा आंदोलन का कारण था क्योकि किसानो एवं अन्य गरीबो का शोषण हो रहा था।
  • अंग्रेज लोग राजनीति में थे और वह हिंसा और फुट डालने के लिए मशहूर थे।

किसानो ने कौनसे आंदोलन किए थे:

  • खिलाफत आंदोलन
  • अंग्रेजो भारत छोडो आंदोलन
  • डंडी मार्च
Similar questions