Hindi, asked by ashishnijhara5, 10 months ago

किसान और उसका बिमार बेटा पर कहानी (in hindi )
please dont give wrong answer

Answers

Answered by sujaymakhija900
2

Answer:

hi there

किसान और उसका भी मार बेटा

एक बार एक किसान हुआ करता था वह बहुत ही मेहनती था और बहुत ही गरीब भी वह रोज काम करता था लेकिन ज्यादा पैसा नहीं कमा पाता था सावन का महीना आया और फसल काटने का समय भी उसमें फसल काटी और इकट्ठा करके रख दी जिधर उसने फसलों को इकट्ठा करके रखा था वहां पर अगले दिन चूहों ने हमला कर दिया और उसकी काफी सारी फसल बर्बाद हो गई उसी समय सर्दी जुखाम उसके बेटे को हो गया और जैसा कि मैंने कहा कि उसके पास पैसा नहीं था गए गरीब किसान था तो वह किसी डॉक्टर से उसका इलाज भी नहीं करवा सकता था अगला महीना आया और नई फसल उगाने का समय उसका बेटा बीमार था और तब भी एक तेंदुए ने उसको घायल कर दिया उसने घायल होने के बावजूद अपने पिता की फसल उगाने में मदद करें फिर उसको एक संत मिले उन्होंने उसको कुछ खाना दिया और एक दवा भी दी जिससे कि उसके घाव भर सके

Answered by surykantgaikwad2104
2

Answer:

एक गांव में रहीम नाम का एक गरीब किसान रहता था। वह बहुत ही अच्छा और ईमानदार किसान था। उसका एक ही अच्छी बात है कि वह अपने काम को बहुत पसंद और कोई गलत काम से नहीं करता था।

उसके दो बच्चे थे। वह अपने पापा को रोज खेती करने में हाथ बंटाते थे। एक दिन उसका राम नाम का लड़का बहुत बिमार पड़ता है। रहीम अपने बिमार बच्चे की बहुत चिंतित रहता था। वह अपने बेटे को ठीक करने के लिए घरेलू उपचार करने लगा। उसके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह अपने बेटे को कोई अस्पताल में लेकर जाए। एक दिन वह एक अच्छा आदमी आया और वह रहीम से कुछ काम से आया था और उसने देखा कि रहीम का बेटा बहुत बिमार है उसने कोई बात पूछे बगैर राम अस्पताल लेकर गए और राम दो-तीन दिन के बाद उसकी सेहत अच्छी हो गई।

Explanation:

answer achha ho to follow me

Similar questions