Hindi, asked by aishashaikh8540, 4 months ago

(क) साना-साना हाथ जोडि पाठ के आधार पर बताइए कि मानवीय मूल्यों का पतन पर्यावरण को किस प्रकार का
हानि पहुँचा रहा है?

Answers

Answered by Noorhasan
14

Answer:

साना साना हाथ जोड़ी पाठ के आधार पर मानवीय मूल्यों का पतन पर्यावरण को बहुत ही नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि पर्यावरण का अगर नुकसान होगा तो इसका असर मनुष्य और जीव जंतु सभी पर पड़ेगा 1 दिन ऐसा आएगा जिस दिन यह पृथ्वी पर जीवन खत्म हो जाएगा

Answered by vikasbarman272
2

वास्तव में मानवीय मूल्यों का पतन पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रहा है l मानवीय क्रियाकलापों के परिणामस्वरूप पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है l मानव निर्मित कल कारखानों से जहरीला धुआं निकल रहा है जो पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है और वायु को विषैला बना रहा है l यह विषैली वायु पर्यावरण में रहने वाले जीवो के लिए हानिकारक बन गई है जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है I इसी के साथ कारखानों से निकलने वाला हानिकारक पदार्थ नदियों में जाकर मिल रहा है जो नदियों की पवित्रता को नष्ट कर रहा है I इन पदार्थों के कारण नदियों का पानी अब स्वच्छ नहीं रहा है l वह भी दूषित हो गया है I मानवीय क्रियाकलापों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और मौसम चक्र में भी परिवर्तन हो रहा है l जिसके परिणामस्वरूप तापमान में वृद्धि , बाढ़ , सूखा आदि स्थितियों का सामना करना पड़ता है l

For more questions

https://brainly.in/question/1015576

https://brainly.in/question/2413084

#SPJ2

Similar questions