Hindi, asked by gudiya1063, 4 months ago

किसान द्वारा फसल बोई गई।' वाक्य में वाच्य है-​

Answers

Answered by bhatiamona
3

किसान द्वारा फसल बोई गई।' वाक्य में वाच्य है

किसान द्वारा फसल बोई गई। वाक्य में कर्म वाच्य है |

कर्म वाच्य : वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

वाच्यों के तीन भेद होते हैं

  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य

किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।

वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12884842

निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए

1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)

Answered by s223510ahimanshu0171
0

Answer:

KARAM VACHAY SAKARMAK KRIYA

Similar questions