Hindi, asked by amankumarmki2019, 2 months ago


किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था?​

Answers

Answered by franktheruler
0

लक्ष्मी का घर देबी नदी के बांध के नीचे था

  • दिया गया प्रश्न " ढहते विश्वास " पाठ से लिया गया है। इस पाठ में गरीब परिवारों की बाढ़ कर कारण क्या स्थिति हो जाती है , यह दर्शाया गया है।
  • इस कहानी मै उड़ीसा के जनजीवन को चित्रित किया गया है।
  • लक्ष्मी के गांव में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिस कारण लक्ष्मी को चिंता हो रही थी कि इस बार भी बाढ़ आयेगी।
  • तूफान आने के कारण उनका घर टूट गया था। लक्ष्मी कर्ज लेकर घर की मरम्मत करवाती है। तूफान व सूखा होते हुए भी किराए पर हल लेकर खेती करवाती है। सूखा अंड के कारण धान के अंकुर जल गए थे लेकिन किसान बारिश होने पैर रोपनी करने की आशा से बैठे थे परन्तु यहां तो स्थिति विपरीत थी बारिश बहत होने से लोगों को बाढ़ कि आशंका होने लगी ।
  • लक्ष्मी ने पहले ही बाढ़ का भयानक रूप देखा था इसलिए वह चिंतित थी।

#SPJ1

Similar questions