Hindi, asked by scs502468, 9 months ago

किसे पीछे नहीं रहने देना है ?​

Answers

Answered by dalfinmcbiology
0

Answer:

पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

Install App

दो बिगुलर, दोनों अनफिट किसे भेजें सम्मान परेड में

6 वर्ष पहले

कोटा. शहर पुलिस के पास दो ही बिगुलर हैं और दोनों की अनफिट हैं। उनका पेट सीने से बड़ा हो गया है। इसकी वजह से उन्हें कार्यवाहक एसपी ने सम्मान परेड में भेजने के लिए मना किया हुआ है। इसकी बड़ी वजह है कि पुलिस मुख्यालय से लंबे समय से इनकी भर्ती नहीं की गई और ही अन्य को ट्रेंड किया गया। ऐसे में जब भी वीआईपी मूवमेंट होता है तो पुलिस के सामने परेशानी हो जाती है कि सम्मान परेड में किसे भेजें। हाल में सीएम वसुंधरा राजे ने कोटा एयरपोर्ट पर अनफिट बिगुलर पर कड़ी आपत्ति जताई थी और अधिकारियों को फिट जवान भेजने को कहा था। इस पर कार्यवाहक एसपी को कारण बताओ नोटिस मिला है और लाइन अफसर को चार्जशीट।

भास्कर ने जब पुलिस लाइन में बिगुलर के बारे में पता किया तो जानकारी मिली की लाइन में दो ही बिगुलर हैं, द्वारकीलाल दुर्गालाल। दोनों काफी समय पहले जोधपुर पीटीएस से इसकी ट्रेनिंग लेकर आए थे। उसके बाद से कोई भर्ती नहीं निकली। इससे पहले किसी ने बिगुलर की फिटनेस को लेकर सवाल भी नहीं उठाया था। जब सीएम ने टोका तो पूरे पुलिस खेमे में हलचल मच गई। आरआई कह रहे हैं कि उनके पास ट्रेनिंग शुदा दो ही बिगुलर हैं और वे उन्हें नहीं भेजें तो किसे भेजें, जबकि कार्यवाहक एसपी का कहना है कि पुलिस में फिट नहीं रहने पर सजा का कोई नियम नहीं है। लाइन अफसर को निर्देश दिए हुए हैं कि तीसरे सीखे हुए कांस्टेबल को सम्मान परेड में भेजा करें। दोनों बिगुलर को सुबह-शाम पुलिस लाइन के काम के दौरान बिगुल बजाने के लिए रखें।

हमारे पास दो ही बिगुलर

हमारे पास दो ही बिगुलर हैं और दोनों थोड़े हैल्दी हैं, ऐसे में इसकी परेशानी तो रहेगी। -नाथूलालमीणा, आरआई

वैकल्पिक व्यवस्था है

^तीसरे ट्रेंड बिगुलर को ही वीआईपी मूवमेंट के लिए कहा है। अनफिट को सम्मान परेड में भेजने से मना किया है। -मनीष अग्रवाल, कार्यवाहक एसपी

Explanation:

यहाँ अपने जवाब है दोस्त कृपया मुझे निशान के रूप में brainlist

Similar questions