Social Sciences, asked by Ashwin6114, 1 year ago

किसी प्रोडक्ट का बारकोड क्या होता है ?

Answers

Answered by Anonymous
0
बारकोड मोटे तौर पर किसी वस्तु के बारे में जानकारी देने वाले डेटा का मशीन से पढ़े जाने लायक ऑप्टिकल विवरण होता है। मूलतः शुरूआती बारकोडों में अनेक समांतर रेखाओं की मोटाई और उनके बीच की व्यवस्थित दूरी उस विवरण में व्यक्त होती थी। यह एक आयामी व्यवस्था थी। अब इनमें चतुष्कोण, पंचकोण, डॉट और अन्य ज्यामितीय संरचनाओं यानि दो आयामी व्यवस्था का इस्तेमाल भी होने लगा है। शुरू में बारकोड को पढ़ने के लिए ऑप्टिकल स्कैनर और बारकोड रीडर आते थे। पर अब डेस्कटॉप प्रिंटरों और स्मार्टफोनों में भी इसकी व्यवस्था होने लगी है। बारकोड अब जीवन के ज्यादातर क्षेत्रों में अपनाए जा रहे हैं। अस्पताल में मरीज का पूरा विवरण बारकोड के मार्फत पढ़ा जा सकता है। किताब के बारे में जानकारी बारकोड से मिल जाती है। हर तरह के उत्पाद की कीमत बारकोड बताता है।
Similar questions