Hindi, asked by ItzMagicalQueen, 4 months ago

किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी हेतु साक्षात्कार देने आए दो उम्मीदवारों के मध्य होने वाले संवाद को लिखिए।


Answers

Answered by Anonymous
7

मोहित - नमस्कार!

गौरव - नमस्कार!

मोहित - क्या आप भी साक्षात्कार हेतु यहाँ आए हैं ?

गौरव -जी हाँ, और आप ?

मोहित - मैं भी साक्षात्कार के लिए ही आया हूँ। अभी तक अकेला था। सोच रहा था कि कहीं गलत दिन तो नहीं आ गया।

गौरव - नहीं, आप ठीक दिन ही आए हैं। हम जरा वक्त से कुछ ज्यादा ही जल्दी आ गए हैं। दूसरे उम्मीदवार भी आते ही होंगे।

मोहित - आप कहाँ से आए हैं?

गौरव - मैं पास में पंजाबी बाग में ही रहता हूँ। आप कहाँ से आए हैं ?

मोहित - मैं कमला नगर से आया हूँ।

गौरव - अच्छा, आपने एम०ए० कहाँ से किया है?

मोहित - हिमाचल विश्वविद्यालय से।

गौरव - फिर तो आप डॉ० हरीश अरोड़ा से भी पढ़े होंगे?

मोहित - हाँ, वे हमें नाटक पढ़ाते थे। अब मैं उनके निर्देशन में ही शोध कर रहा हूँ।

गौरव - बहुत अच्छा! नाटकों पर ही शोध कर रहे हैं।

मोहित - आपने बिलकुल ठीक पहचाना। मेरी शोध का विषय आधुनिक नाटक ही है।

गौरव - आपसे मिलकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई।

मोहित - मुझे भी।

गौरव - अरे! हमारे बीच इतनी बातें हो गई और मैंने आपका नाम तो पूछा ही नहीं।

मोहित - मेरा नाम मोहित है और आपका ?

गौरव - धन्यवाद मोहित जी! मेरा नाम गौरव है। आपसे मुलाकात अच्छी रही।

Answered by Anonymous
8

\huge\tt\pink { \underline{ \underline{★Aɴsᴡᴇʀ★}}}

मोहित - नमस्कार!

गौरव - नमस्कार!

मोहित - क्या आप भी साक्षात्कार हेतु यहाँ आए हैं ?

गौरव -जी हाँ, और आप ?

मोहित - मैं भी साक्षात्कार के लिए ही आया हूँ। अभी तक अकेला था। सोच रहा था कि कहीं गलत दिन तो नहीं आ गया।

गौरव - नहीं, आप ठीक दिन ही आए हैं। हम जरा वक्त से कुछ ज्यादा ही जल्दी आ गए हैं। दूसरे उम्मीदवार भी आते ही होंगे।

मोहित - आप कहाँ से आए हैं?

गौरव - मैं पास में पंजाबी बाग में ही रहता हूँ। आप कहाँ से आए हैं ?

मोहित - मैं कमला नगर से आया हूँ।

गौरव - अच्छा, आपने एम०ए० कहाँ से किया है?

मोहित - हिमाचल विश्वविद्यालय से।

गौरव - फिर तो आप डॉ० हरीश अरोड़ा से भी पढ़े होंगे?

मोहित - हाँ, वे हमें नाटक पढ़ाते थे। अब मैं उनके निर्देशन में ही शोध कर रहा हूँ।

गौरव - बहुत अच्छा! नाटकों पर ही शोध कर रहे हैं।

मोहित - आपने बिलकुल ठीक पहचाना। मेरी शोध का विषय आधुनिक नाटक ही है।

गौरव - आपसे मिलकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई।

मोहित - मुझे भी।

गौरव - अरे! हमारे बीच इतनी बातें हो गई और मैंने आपका नाम तो पूछा ही नहीं।

मोहित - मेरा नाम मोहित है और आपका ?

गौरव - धन्यवाद मोहित जी! मेरा नाम गौरव है। आपसे मुलाकात अच्छी रही।

Similar questions