Hindi, asked by gangamishra525, 7 months ago

कैसे प्राणियों के लिए सलीम अली एक पहेली के समान थे​

Answers

Answered by shishir303
1

जटिल प्राणियों के लिए सलीम अली एक पहेली के समान थे।

सलीम अली अनूठे प्रकृति प्रेमी थे। वह भारत के ‘बर्ड मैन’ के नाम से मशहूर थे। उन्हें पक्षियों से बेहद ही प्रेम था, पक्षियों के बारे में इतना गहन अध्ययन करने वाला भारत में शायद उनसे पहले कोई हुआ हो। वे हर समय गले में दूरबीन लटकाए पक्षियों की तलाश में भटकते रहते थे। उन्हें दूर आकाश में उड़ते पक्षियों की खोज करना तथा उनकी देखभाल करना का बहुत शौक था।

पक्षियों के प्रति अपने इस अनूठे प्रेम के कारण ही वह जटिल प्राणियों के लिए वह एक पहेली के समान थे। यहाँ पर जटिल प्राणियों से तात्पर्य मनुष्य से है। मनुष्य लोग उनकी इस आदत को देखकर हैरान में पड़ जाते कि ऐसा व्यक्ति एक पक्षी प्रेमी है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

 

सलीम अली की प्रकृति कैसी थी?

https://brainly.in/question/10531281

═══════════════════════════════════════════  

लेखक ने सलीम अली की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?

https://brainly.in/question/10051976

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions