किसी प्रेरित व्यक्ति की तस्वीर को चिपकाकर उनके प्रेरणादायक जीवन के बारे में लिखिए ।
no explanation only answers pls
Answers
किसी प्रेरित व्यक्ति की तस्वीर को चिपकाकर उनके प्रेरणादायक जीवन के बारे में लिखिए ।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
भारत के एक पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 में हुआ था | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम में सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी जैसे उन गुणों की मिसाल थे | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिलनसार थे वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं मानते थे सबसे बात करते थे| डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम वास्तव में देश के सभी युवाओं के लिये एक सच्चे दिग्गज थे। अपने पूरे जीवन, पेशे, कार्य और लेखन के माध्यम से नयी पीढ़ी को उन्होंने हमेशा प्रेरणा दी है। वो आज भी हमारे दिलों में मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के रुप में मौजूद हैं।
वह हमेशा असफलता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे| वहन असफल होने पर हिम्मत हारने के लिए नहीं बोलते थे वह हमेशा आगे बढ़नेकी प्रेरणा देते थे| 100 बार हार मिलने पर भी हमें हिम्मत नहीं हरनी चाहिए| हमें अपनी हार से सीखना चाहिए| उनके जीवन से हमेशा जीवन में जितने की प्रेरणा मिलती है|