Hindi, asked by riya4079, 9 months ago

किस प्रजाति के कबूतरों का उपयोग संदेश भेजने के लिए किया जाता था ?
1 point
हुमर
कुमर
चूमर
सुमर​

Answers

Answered by prajeshchaubey2017
2

Answer:

Hoomer , is the write answer

Answered by franktheruler
1

हुमर प्रजाति के कबूतरों का उपयोग संदेश भेजने के लिए किया जाता था

  • हुमर प्रजाति के कबूतरों की यह विशेषता थी कि जब उन्हें कोई संदेश लेकर इसके जगह से किसी और जगह भेजा बेटा था तो अपना काम करने के बाद वे वापस लौटकर अपनी उसी जगह पर अा जाते थे।
  • इससे इस बात की पुष्टि हो जाति थी कि संदेश सही जगह पहुंच गया है।
  • कहा जाता है कि हुमर प्रजाति के कबूतर अपनी जगह से 1600 किलोमीटर आगे उड़कर वापस संदेश पहुंचाकर अपनी उसी जगह वापस अा जाते थे , वे रास्ता भी नहीं भटकते थे।
  • इन कबूतरों के उड़ने की गति 60 मील प्रति घंटा होती थी, पक्षी विज्ञानी बताते है कि इन कबूतरों को सूर्य की दिशा , गंध व पृथ्वी के चुंबकत्व से वापस लौटने की दिशा का ज्ञान होता था।
  • बेल्जियन हुमर प्रजाति के कबूतरों को संदेश पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता था ।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/21430672

https://brainly.in/question/27558502

Similar questions