किस प्रकार की पत्रकारिता का तरीका सबसे अलग हैअखबार पत्रकारिता टेलीविजन पत्रकारिता रेडियो चाहिए वीडियो
Answers
किस प्रकार की पत्रकारिता का तरीका सबसे अलग हैअखबार पत्रकारिता टेलीविजन पत्रकारिता रेडियो पत्रकारिता।
➲ अखबार पत्रकारिता
ऊपर दिए गए पत्रकारिता के स्वरूप में अखबार पत्रकारिता बाकी सभी पत्रकारिता से अलग है। अखबार पत्रकारिता प्रिंट माध्यम से संबंधित है, जिसमें पत्रकार को खबर प्रेषित करने के संदर्भ में सीधे संबोधित नहीं होना पड़ता है। टेलीविजन पत्रकारिता, रेडियो पत्रकारिता, वीडियो पत्रकारिता, इंटरनेट पत्रकारिता आदि सभी माध्यमों में पत्रकार या संवाददाता को अपने दर्शकों, श्रोताओं आदि से सीधे संबोधित होना पड़ सकता है। इस तरह की पत्रकारिता अक्सर सीधे प्रसारण से भी संबंधित होती है। यह पत्रकारिता के तेज माध्यम है, पत्रकार जैसे ही अपने माध्यम में समाचार पहुंचाता है, तभी तुरंत समाचार का प्रसारण भी हो जाता है।
जबकि अखबार पत्रिकारिता अपेक्षाकृत अलग तरह का माध्यम है, क्योंकि पत्रकार द्वारा समाचार प्रेषित किए जाने के बाद उस समाचार का मुद्रण होता है और अखबार में छप कर अगले दिन वह समाचार पाठकों के समक्ष आता है। इस तरह की पत्रकारिता में पत्रकार को अपने पाठकों से सीधे संबोधित नहीं होना पड़ता। उसका कार्य केवल समाचार प्रेषित करना है, जबकि अन्य माध्यमों में पत्रकारों को अपने दर्शकों-श्रोताओं आदि से संबोधित भी होना पड़ सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○