Political Science, asked by mrsanprajapati8755, 2 months ago

किस प्रकार मानवाधिकार एक समकालीन चिंता का विषय समझाइये

Answers

Answered by rajnr411
3

Answer:

आज के समय में दुनिया के हर देश में मानवाधिकार एक समकालीन चिंता का विषय बनता जा रहा है।

दरअसल मानवाधिकार के नाम पर ऐसे पूरी दुनिया में कई एनजीओ काम कर रहे हैं ,जो पूरी तरह से उसी देश के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

जिसके कारण उस देश के लिए, उसके सुरक्षा और संप्रभुता के लिए बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

कई ऐसे एनजीओ काम कर रहे हैं, जो काम तो मानवाधिकार के नाम पर करते हैं, लेकिन उस देश की सभ्यता और संस्कृति पर आघात चोट पहुंचाते हैं, जो किसी भी देश और उनके लोगों को अस्वीकार होगा।

कई बार तो दुनिया के कई हिस्सों में ऐसे भी देखने को मिलता है कि मानवाधिकार की दुहाई देने वाले लोग उस देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के खिलाफ करवाई करने के लिए मांग उठा देते हैं जो सरकार के साथ देश के लोगों को भी सड़कों पर उतरना पड़ता है

और इन तथाकथित मानवअधिकार की दुहाई देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगते हैं।

इन्ही सब कारणों के कारण मानवअधिकार हर देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Answered by goluthakur1199
0

Kis prakar Manav Adhikar ek Sankalp inter ka vishay hai samjhaie

Similar questions