Hindi, asked by shreyashkatiyar, 8 months ago

किसी प्रसिद खिलाडी को अपने विदिवल्य के खेल दिवस पर आमंत्रित करने की परथ्ना करते हुआ प्रधानचर्या को पत्र लिखेआ
-श्रेयश कटियार

please answer correct​

Answers

Answered by tarunpreetk25
1

Answer:

किसी प्रसिद खिलाडी को अपने विदिवल्य के खेल दिवस पर आमंत्रित करने की परथ्ना करते हुआ प्रधानचर्या को पत्र लिखेआ -श्रेयश कटियार - did not match any documents.

Suggestions:

Make sure that all words are spelled correctly.

Try different keywords.

Try more general keywords.

Try fewer keywords.

Answered by baniwalsuman
1

Answer:

hi here is your answer

Explanation:

कानपुर

30 अक्टूबर 2018

हार्दिक प्यार

मैं सकुशल हूं तुम्हारी कुशलता की आशा है बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका इसका मुझे अफसोस है वास्तव में पिछले दिनों में अपने विद्यालय की वार्षिक खेलकूद में तैयारियों में जुटा हुआ था इस बार का वार्षिक खेलकूद पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया क्रिकेट पश्चात खो-खो और कई खेल प्रस्तुत किए गए जिनके लिए हमने शिक्षकों की देखरेख में बड़ी मेहनत की थी इन सब खेलो ने विद्यार्थियों के अभिभावक को तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर इस विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की यह मेरे जीवन का पहला अवसर था जब किसी महान व्यक्ति ने मेरे इतनी प्रशंसा की लेकिन इन सबके बीच तुम्हारी कमी हमेशा मेरे मन में खटकती रहेगी यदि तुम साथ होते तो मेरे खुशी और अधिक बढ़ जाती आशा करती हूं कि अगली बार के वार्षिक खेलकूद में तुम हमें जरूर देखने आओगे और उसमें भाग भी लोगे चाचा जी और चाची जी को मेरा नमस्ते कहना छोटू को मेरा प्यार देना और मोनू को ढेर सारा प्यार देना तुम्हारा प्रिय मित्र

क. ख. ग

If the answer is correct so plz Mark me as a brainliest.

Thank you

hope your day will spend good

Similar questions