Social Sciences, asked by ghanshyampadihar, 2 months ago

किस प्रदेश को पांच नदियों का क्षेत्र कहते हैं ?​

Answers

Answered by sharmadeepi202
5

Answer:

पंजाब दक्षिण एशिया का क्षेत्र है जिसका फ़ारसी में मतलब पांच नदियों का क्षेत्र है।

Answered by vijayksynergy
0

पंजाब राज्य के क्षेत्र को पांच नदियों का क्षेत्र कहते है।

पंजाब नाम का अर्थ क्या है?

  • पंजाब नाम फ़ारसी शब्द है जिसका अर्थ होता है पंज और आब जिसका अर्थ है पांच पानी।
  • इसका शाब्दिक अर्थ होता है "पांच नदियों का क्षेत्र"
  • पांच नदियों के नाम है व्यास, चिनाब, सतलुज, रावी और झेलम नदी है।

पंजाब राज्य के बारे में:

  • कृषि के व्यापार के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
  • पंजाब भारत में सबसे ज्यादा इस्पात का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है।
  • यहाँ पर सिख धर्म के लोग पाए जाते है।
Similar questions