Hindi, asked by kmaurya12at, 5 months ago

किसी पुस्तक मेला को देखने के अनुभव को डायरी लेखन के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by aditianindita08
0

Explanation:

प्रगतिमैदान में आयोजित पुस्तक मेले में रविवार को पुस्तक प्रेमी उमड़े। वीकेंड के कारण मेले में सभी उम्र के पुस्तक प्रेमी पहुंचे और पुस्तक मेले का जमकर आनंद उठाया। मेले में बुजुर्ग धार्मिक पुस्तक, बड़े नॉवेल और बायोग्राफी, प्रतियोगी पुस्तकें, छात्र सिलेबस के पुस्तकों को तलाशते रहे तो मेले में आए बच्चे अपने पंसद की कार्टून, पेंटिंग की पुस्तकों में रुचि लेते देखे गए।

ज्ञात हो कि मेले में देश विदेश के प्रकाशकों के 800 पुस्तकों के स्टॉल है जिनमें सभी तरह के पुस्तकों को रखा गया है। मेले में युवाओं के लिए ई-पुस्तक, डिजिटल बुक भी आकर्षण का केंद्र बना है। खासकर युवा ई-पुस्तक, डिजिटल बुक में विशेष रुचि ले रहे हैं। मेले में भाग ले रही कई देशी विदेशी कंपनियों ने 3डी 4डी तकनीक से ई-स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम का भी प्रदर्शन किया है। इस सिस्टम की खासियत है कि एक ही जगह से कई क्लासों में छात्रों को पढ़ाया जा सकता है। यही नहीं सीसीटीवी कैमरों से छात्रों पर पुरी मॉनीटरिंग भी की जा सकती है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि शोध में सामने आया है कि 3डी 4डी तकनीक की सहायता से छात्रों को पढ़ने और विषय को याद रखने में कई गुणा अधिक कारगर है। इसके साथ छात्र सजीव तस्वीर देखने के कारण पढ़ाई में रुचि लेते हैं जिससे क्लास में छात्रों की उपस्थिति भी अधिक देखी गई है।

नई दिल्ली |रविवार को वीकएंड पर पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे

कॉम्पिटिशन, सिलेबस, बायोग्राफी की पुस्तकों पर युवाओं ने दिखाई रुचि, तो बच्चों ने खरीदीं कार्टून लेखन की कृतियां

Similar questions