किसी पक्षी के ऊपर 100 शब्द लिखिए
Answers
Explanation:
जीव विज्ञान में एविस् श्रेणी के जन्तुओं को पक्षी कहते हैं। इस अण्डा देने वाले रीढ़धारी प्राणी की लगभग १०,००० प्रजातियाँ इस समय इस धरती पर निवास करती हैं। इनका आकार २ इंच से ८ फीट तक हो सकता है तथा ये आर्कटिक से अन्टार्कटिक तक सर्वत्र पाई जाती हैं। पक्षी ऊँचे पहाडों को उड़ कर पार कर जाते हैं।
Answer:
तोता एक मध्यम आकार का पक्षी है यह आमतौर पर गर्म प्रदेशों में ही पाया जाता है. यह देखने में बहुत ही सुंदर पक्षी होता है. इसलिए इस ज्यादातर घरों में पाल कर रखा जाता है.
हमारे भारत देश में तोता हरे रंग का होता है अन्य देशों में यह सफेद, नीले, सतरंगी, पीला, लाल रंगों में भी पाया जाता है. इसकी लंबाई 10 से 12 इंच होती है.
Get Some Essay on Essay on Parrot in Hindi
इसके गले के चारों तरफ काले रंग की रिंग होती है जिसे हिंदी भाषा में “कंठी” भी कहते है. इसकी आंखें काली और चमकदार होती है. इसकी आंखों के चारों ओर भूरे रंग की रिंग बनी हुई होती है.
इसका सर इसके शरीर के मुकाबले छोटा होता है. तोते की चोंच लाल रंग की होती है जो कि अन्य पक्षियों की तरह सीधी नहीं होती है इसकी चोंच का ऊपरी भाग मुड़ा हुआ होता है.
Parrot के पंजे छोटे होते है लेकिन उतने ही नुकीले होते है इसकी पंजों की पकड़ बहुत मजबूत होती है इसीलिए यह पक्षियों में मात्र एक ऐसा पक्षी है जो अपने पंजों में खाना पकड़कर खा सकता है. इसके पंखों का आकार छोटा होता है लेकिन यह बहुत तेज गति से उड़ सकता है.