Hindi, asked by Aayush3708, 1 year ago

किसी परीचित सुरक्षा रक्षक से वार्तालाभ किजीए

Answers

Answered by prettygirl77
5

Answer:

SRY MATE ITZZ HINDI SUBJECT HATER

Explanation:

BE SMILING ALWAYS

Answered by franktheruler
0

किसी परीचित सुरक्षा रक्षक से वार्तालाभ निम्न प्रकार से किया गया है

कॉलोनी के चौकीदार से वार्तालाप।

मै : नमस्ते वॉचमैन अंकल । कैसे है आप ?

वॉचमैन : अरे , बेटा तुम। ठीक हूं मै, अपना काम कर रहा हूं।

मै : अंकल , आप अब पूरी रात जागेंगे ना, मै आपके लिए चाय बनाकर लाई हूं।

वॉचमैन : अरे वाह बेटा, बहुत बहुत धन्यवाद, मुझे बहुत आवश्यकता थी चाय की। आज घर से निकलते देर हो रही थी, इसलिए चाय नहीं पी सका।

मै : कोई बात नहीं अंकल, आप हमारे लिए इतना कुछ करते है, हमें आपका ध्यान रखना ही चाहिए।

वॉचमैन: यह तो मेरी ड्यूटी है ना, मेरा रोज का काम है।

मै : हां, वो तो है, लेकिन आप यहां पहरा देते है तो हम सभी चैन की नींद सो सकते है। हमें किसी का डर नहीं रहता।

वॉचमैन : हां, बेटा, ये आप सब का प्यार है जिससे मुझे अपना कर्तव्य पूरा करने की शक्ति मिलती है। आप लोग बहुत अच्छे है। आपके यहां काम मिला तो मै अपने बच्चों का पेट पाल सकता हूं। आप लोगों का भी बहुत धन्यवाद।

मै : जी अंकल, नमस्ते, अब मै जा रही हूं , मुझे नींद आ रही है, शुभरात्रि।

वॉचमैन : हां बेटा, जाओ जाकर निश्चिंत होकर सो जाओ। शुभरात्रि।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/43310724

Similar questions