Psychology, asked by mh1298602, 1 month ago

किसे परामर्श कौशल का भाग नहीं माना जाता है?
(A) परानुभूति
(B) प्रामाणिकता
(C) स्वीकारात्मक सम्मान
(D) सक्रिय सुनना​

Answers

Answered by GargiRana
1

Answer:

परामर्श प्रक्रिया प्रार्थी को न्यायपूर्ण सोच के योग्य बनाती है। ... परामर्श प्रक्रिया समस्या को सुलझाने की कोई विधि नहीं है बल्कि व्यक्ति को अपनी समस्या का समाधान ढूढने में सहायता करती है। परामर्श प्रक्रिया साक्षात्कार नहीं बल्कि प्रार्थी से बातचीत करके उसमें आत्मनिरीक्षण का विकास करना है।

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (D) सक्रिय सुनना​

स्पष्टीकरण ⦂

सक्रिय सुनना को परामर्श कौशल का भाग नही माना जाता है।

परामर्श कौशल से तात्पर्य किसी को परामर्श देने के गुण से होता है।

परामर्श कौशल का उद्देश्य उपचारात्मक, विकासात्मक और निरोधात्मक होता है।

एक प्रभावी परामर्शदाता में प्रमाणिकता, दूसरों के प्रति सकारात्मक मनोवृति और सदानुभूति होनी आवश्यक है। एक प्रभावी परामर्शदाता में सशर्त सम्मान वाली भावना नही  होनी चाहिए।

Similar questions