(क) सुपरिटेंडेंट की खुशी का क्या कारण था ? 1
(2) 'फाइल पूर्ण हो गई' में निहित व्यग्यार्थ बताइए। 2
(3) प्रधानमंत्री ने कौन-सी जिम्मेदारी अपने सिर ले ली? 1
Answers
Answered by
30
Victory for the British East India Company in the Battle of Plassey was the start of nearly two centuries of British rule in India. For an event with such momentous consequences, it was a surprisingly unimpressive military encounter, the defeat of the Nawab of Bengal owing much to betrayal.
I hope it's your help
Answered by
0
1) सुपरिंटेंडेंट इसलिए खुश था कि जिस फ़ाइल के जरिए वह दबे हुए व्यक्ति की जान बचाना चाहता था, वह प्रधानमंत्री की अनुमति के बाद पूर्ण हो गई। इस अनुमति के बाद उसे पेड़ काटने की जिम्मेदारी नहीं लेनी पड़ेगी।
2) प्रधानमंत्री ने पीटोनिया के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए इस पेड़ को काटने की अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी ली कि विदेश संबंध बाद में ठीक किए जा सकते हैं। पहले व्यक्ति की जान बचाई जाए।
3) इसमें गहरा व्यंग्यार्थ निहित है। शायर पेड़ के नीचे दबा हुआ था। उस पेड़ को हटाने या काटने के लिए बनी फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग के बीच घूमती रही। इसमें कई दिन लग गए। इस दौरान व्यक्ति को बचाया जा सकता था, परंतु कागजी कार्रवाइयों के कारण वह व्यक्ति भी मर गया। जब तक पेड़ काटने की अनुमति मिली, तब तक शायर के जीवन की फाइल भी पूरी हो चुकी थी।
Similar questions