Hindi, asked by rajoriyaaryan661, 6 months ago

कैसे परिधान बाजार में आ गए हैं​

Answers

Answered by laxmipatelgamilcom5
0

Answer:

कैसे परिधान बाजार पर आ गए हैं

Answered by bhatiamona
0

कैसे परिधान बाजार में आ गए हैं?

A. फटे हुए

B. नए-नए डिजायन के

C. विभिन्न तरह के

D. फूहड़

सही जवाब :

B. नए-नए डिजायन के

व्याख्या :

बाजार में अनेक तरह की डिजाइन वाले परिधान आ गए हैं। फैशन के इस दौर में नए-नए डिजाइन वाले परिधानों की बाजार में कोई कमी नहीं है। नित नए तरह के डिजाइन वाले परिधान रोज बाजार में आते रहते हैं।

कुछ परिधान गूगल किस्म के होते हैं। कुछ परिधान फटे हुए होते हैं। कुछ प्रधान अलग-अलग तरह की डिजाइन के होते हैं। इस तरह बाजार में अनेक तरह की डिजाइन वाले परिधान आ गए हैं। फैशन के दौर में डिजाइन के मामले में परिधान बनाने वालों और लोगों की अभिरुचि का विस्तार हुआ है और लोग हर तरह की डिजाइन वाले परिधान पहनने लगे हैं। चाहे वह परिधान देखने में फूहर या भद्दे किस्म के क्यों न दिखाई देते हों। बाजार में तो आजकल ऐसे प्रधान भी फैशन का प्रतीक है जो जगह-जगह से फटे हुए होते हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/8783378

यदि तुम्हें अलाद्दीन का चिराग मिल जाए तो...

https://brainly.in/question/6485513

अपने दोस्त को दीपावली पर बुलाने के लिए हिंदी मे पत्र।

Similar questions