किसी पर्वतीय स्थान का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे की वह कुछ दिनो के लिए आपके पास आ जाए
Answers
किसी पर्वतीय स्थान का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे की वह कुछ दिनो के लिए आपके पास आ जाए |
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय रितु ,
हेलो रितु आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। मैं इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें पर्वतीय स्थान के बारे में बताना चाहती हूँ | मैं अभी हाल ही मैं हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के बारे में अध्ययन किया है |
चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है। चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था , यह एक अलग दुनिया हो | यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिखरते हैं तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है। चम्बा की खूबसूरत वादियाँ बहुत है | लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है। चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। वहाँ पर ट्रेकिंग भी करवाई जाती है | जहाँ छोटे-छोटे टेंट हाउस में रहना पढ़ता है | आशा करती हूँ तुम मेरा पत्र पढ़ कर मेरे पास आओगी , फिर हम घूमने चलेंगे | मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी |
तुम्हारी सहेली ,
ज्योति |