किसी पर्वतीय स्थान का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र 50+ words
Answers
Answer:
15, राजेंद्र नगर,
नई दिल्ली,
दिनांक : 22.06.2018
प्रिय सुबोध,
सप्रेम नमस्ते ।
आशा है तुम सकुशल एवं आनंद से होगे । मैं भी यहाँ अपने परिवारजनों सहित कुशलपूर्वक हूँ । मैं दो दिन पूर्व ही नैनीताल का भ्रमण कर वापस लौटा हूँ ।
नैनीताल एक पर्वतीय स्थल है । पर्यटन की दृष्टि से यह भारत के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है । चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल सभी का मन मोह लेता है । ग्रीष्म ऋतु में यहाँ की ठंडी हवाएँ सभी को ताजगी पहुँचाती हैं । यहाँ की झील में नौका विहार का आनंद ही कुछ और है ।
पहाड़ी मार्ग के किनारे गहरी सुंदर घाटियों का दृश्य अद्भुत लगता है । रास्ते में पहाड़ों से निकलकर बहते झरनों का दृश्य तो इतना मनमोहक लगता है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं । ऊँचाई पर एक जगह बादल हमारी बस की खिड़कियों से अंदर प्रवेश करने लगे । उस समय सचमुच ऐसा लग रहा था जैसे हम स्वर्ग का सुख प्राप्त कर रहे हैं ।
तुम्हारी छुट्टियाँ कैसी बीतीं इसका उल्लेख अपने पत्र में अवश्य करना । अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।
सप्रेम,
तुम्हारा मित्र
...........
Answer:
Explanation:
11, राजेंद्र नगर,
नई दिल्ली,
दिनांक : 23. 6.2022
प्रिय अंकित,
मै यहाँ कुशल मंगल हूँ आशा है की तुम भी वह कुशल मंगल होंगे । मैं दो दिन पूर्व ही नैनीताल का भ्रमण कर वापस लौटा हूँ ।
20 मई को हमारे स्कूल ने गर्मी की छुट्टी शुरू कर दी| मेरे माता-पिता ने नीलगिरि जाने का फैसला किया। मैं भी उनके साथ गया था।
भारत के पश्चिमी तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और पूर्वी केरल में, नीलगिरि पर्वत पश्चिमी घाट का एक हिस्सा हैं।
पर्यटन की दृष्टि से यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह स्थान अपने आसपास के पहाड़ों और आश्चर्यजनक प्राकृतिक परिवेश के कारण सभी का ध्यान आकर्षित करता है। यहां गर्मियों में ठंडी हवाएं सभी को तरोताजा कर देती हैं। इस झील में बोटिंग करने का एक अलग ही मजा है।
रास्ते में पहाड़ों से निकलकर बहते झरनों का दृश्य तो इतना मनमोहक लगता है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं ।
मुझे वहां की अपनी यात्रा आज भी याद है। मैंने तुम्हें सच में याद किया | अगले गर्मी की चुटी में हम दोनों साथ में चलेंगे , अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।
सप्रेम,
तुम्हारा मित्र
#SPJ2