Hindi, asked by sakshi0007, 10 months ago

किसी पर्यटन स्थल के होटल के प्रबंधक को निर्धारित तिथियों पर होटल के दो कमरे आरक्षित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए पत्र में उन्हें कारण भी बताइए कि आपने वहीं होटल क्यों चुना​

Answers

Answered by bhatiamona
7

किसी पर्यटन स्थल के होटल के प्रबंधक को निर्धारित तिथियों पर होटल के दो कमरे आरक्षित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए पत्र में उन्हें कारण भी बताइए कि आपने वहीं होटल क्यों चुना​ ?

सेवा में ,

मुख्य प्रबंधक ,

होटल गुलमार्ग ,

शिमला |

विषय : होटल के दो कमरे आरक्षित करने का अनुरोध करते हुए पत्र

महोदय ,

                     सविनय निवेदन यह है कि , मेरा नाम अशोक कुमार है | मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ | मैं आपके होटल में 3 दिन के लिए 2 कमरे आरक्षित करना चाहता हूँ | मुझे कमरे 03-05-2021 से 06-03-2021 तीन दिन के लिए चाहिए | मुझे होटल में कमरे ग्राउंड फ्लोर में ही चाहिए | इसका कारण यह है कि मेरे साथ छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग लोग है , इसलिए मैं कमरे ग्राउंड फ्लोर  में लेना चाहता हूँ |

    मुझे आपका होटल बुत पसंद है | मैं पहले भी यहाँ बहुत बार आ चूका हूँ | सबसे अच्छी बात इस होटल की यह है कि , आपका होटल शांत जगह में है , और सुबह और शाम को दृश्य देखने में बहुत अच्छा लगता है | होटल से बाजार , बस स्टैंड आदि सब बहुत पास है | इसलिए मुझे आपका होटल पसंद है |

  मेरा आपसे अनुरोध है , कि आप अशोक कुमार के नाम से 3 दिन के लिए 2 कमरे आरक्षित कर लें |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

अशोक कुमार |

Similar questions