किसी पर्यटन स्थल पर भ्रमण के लिए गये, वहां की अस्वच्छता देखकर मन खिन्न हो गया ,उसके लिए विभाग अधिकारी को पत्र
Answers
किसी पर्यटन स्थल पर भ्रमण के लिए गये, वहां की अस्वच्छता देखकर मन खिन्न हो गया ,उसके लिए विभाग अधिकारी को पत्र:
सेवा में ,
वरिष्ठ अधिकारी ,
पर्यटन विभाग ,
शिमला नगर निगम |
विषय : पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के लिए विभाग अधिकारी को पत्र:
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चण्डीगढ़ का रहने वाला हूँ | मेरा नाम करन है | मैं पिछले हफ्ते शिमला घूमने आया था | शिमला में मैं अपने परिवार के साथ कुफरी घूमने गया था | मैंने कुफरी में बहुत अस्वच्छता देखी , जिसके कारण मेरा बहुत खराब हुआ | चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी | सड़क पर हमारा चलना मुश्किल हो गया | रास्तों से गंदी बदबू आ रही थी | हम सब बिना भ्रमण किए वापिस आ गए | मुझे शिमला की यह स्थिति देखकर बहुत दुःख हुआ |
शिमला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है , लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा | मेरा आपसे निवेदन है कि इस विषय में विचार करें तथा स्वच्छता के लिए कड़े कानून बनाए जाए |
धन्यवाद ,
भवदीय ,
करन ,
चण्डीगढ़ |