Hindi, asked by vipuldalvi4911, 1 month ago

किसी पशु चिकित्सक से बिल्ली और शेर के बारे मे गलतफहमियां और विज्ञान इसपर चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by greenlata91
0

Answer:

बहुत से लोगों को बिल्लियां इतनी पसंद आती हैं कि वो उन्हें घर में पालते हैं. इंटरनेट पर अक्सर प्यारी प्यारी बिल्लियों की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. मगर जिन बिल्लियों से आप इतनी मोहब्बत करते हैं, उनके बारे में आप कितना जानते हैं?

चलिए आज आपके 'बिल्ली ज्ञान' की पड़ताल करते हैं.

पूरी दुनिया में बिल्लियों की क़रीब 37 नस्लें पाई जाती हैं. इनमें से ज़्यादातर जंगली नस्लें हैं. हम शेर, बाघ, चीता और तेंदुओं के बारे में तो जानते ही हैं कि ये बिल्लियों की बड़ी नस्लें हैं. मगर बिल्लियों की ज़्यादातर नस्लें, छोटी कद-काठी की होती हैं. उनके बारे में लोगों को बहुत कम ही पता है. लेकिन उन्हें भी हमारे लाड़-प्यार और लगाव की ज़रूरत है.

ऊपर बिल्ली की जो तस्वीर है, वो एक जंगली बिल्ली है. ये अफ़्रीका में पाई जाती है. इसी से आज की पालतू बिल्लियों की नस्ल पैदा हुई है. ये पूरे अफ़्रीकी महाद्वीप पर पाई जाती हैं. ये घरेलू बिल्लियों से इतनी मिलती है कि दोनों को सामने रख दें तो फ़र्क़ करना मुश्किल हो।

HOPE SO KI THIS WILL HELP YOU

Similar questions