किसी पदार्थ के जलीय विलयन का ph मान 3 है इसमें OH की सांद्रता होगी
Answers
Answered by
0
कम
Explanation:
उस पदार्थ के जलीय विलयन में OH की सांद्रता कम होगी।
क्योंकि,
- जिस पदार्थ के जलीय विलयन का pH मान 0-7 (यानी 7 से कम) होता है, उसमें H+ आयन की सांद्रता अधिक तथा OH की सांद्रता कम होती है। ऐसे पदार्थ की प्रकृति अम्लीय होती है।
- जिस पदार्थ के जलीय विलयन का pH मान 7-14 (यानी 7 से ज्यादा) होता है, उसमें H+ आयन की सांद्रता कम तथा OH की सांद्रता अधिक होती है। ऐसे पदार्थ की प्रकृति क्षारीय होती है।
- जिस पदार्थ के जलीय विलयन का pH मान 7 होता है, उसमें H+ तथा OH आयन की संद्रता बराबर होती है। ऐसे पदार्थ की प्रकृति उदासीन होती है।
अब,
दिए गए पदार्थ का pH मान 3 (अर्थात् 7 से कम) है, तो इसमें H+ आयन की सांद्रता अधिक होगी तथा OH आयन की सांद्रता कम होगी। साथ ही इसकी प्रकृति अम्लीय होगी।
अतः प्रश्न का उत्तर होगा -
किसी पदार्थ के जलीय विलयन का pH मान 3 है, तो इसमें OH की सांद्रता कम होगी।
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।
#BeBrainly :-)
Similar questions