किस राज्य की जन्म के समय जीवन प्रत्याशा सबसे अधिक है
Answers
According to the survey conducted in 2010-14 Kerela is the state with the highest life expectancy for both male and female at 74.9 %.
And the average life expectancy for the whole of India during this period is 67.9 %.
According to the recent survey in 2016 J & K has surpassed Kerela in all ages except at birth.
केरल राज्य में।
2010-2014 में किये गए शोधों के अनुसार केरल राज्य में जनम के समय जीवन प्रत्याशा सबसे अधिक है। केरल के बाद जन्म के समय जीवन प्रत्याशा दिल्ली में अहिक है।
केरल सिर्फ जीवन प्रत्याशा के मामले में ही सबसे आगे नहीं हैं बल्कि लिंग अनुपात में भी केरला भारत का सबसे समान राज्य है और साक्षरता दर के मामले में भी केरला भारत का सबसे पेहला राज्य है।
जन्म के समय जीवन प्रत्याशा का अर्थ है की 1000 नवजात शिशुओं में से जन्म लेने के समय कितने शिशु जीवित रहे व कितने शिशु मृत्यु को प्राप्त हुए।
इसी दर के हिसाब से देश की जनसंख्या का अनुमान लगाया जाता है।