किसी राशि की ईकाई कहने से क्या तात्पर्य है
Answers
Answered by
2
Explanation:
मूल मात्रक (Fundamental Unit) अन्य मानकों से स्वतंत्र होते हैं जिसके कारण इन्हे मूल मात्रक कहा जाता हैं। जैसे लंबाई के लिए मीटर, समय के लिए सेकेण्ड और द्रव्यमान के लिए किग्रा. मूल मात्रक हैं। इसी तरह जब किसी भौतिक राशि को जब दो या दो से अधिक मूल इकाईयों में व्यक्त किया जाता है तो इसे व्युत्पन्न इकाई कहते हैं।
MARK AS BRAINLIEST....
Answered by
2
किसी भौतिक राशि का परिमाण संख्याओं में व्यक्त करने को मापन कहा जाता है। मापन मूलतः तुलना करने की एक प्रक्रिया है। इसमें किसी भौतिक राशि की मात्रा की तुलना एक पूर्वनिर्धारित मात्रा से की जाती है। इस पूर्वनिर्धारित मात्रा को उस राशि-विशेष के लिये मात्रक कहा जाता है।
Similar questions