किसी राष्ट्र का राजनीतिक नेतृत्व किस तरह उसके राष्ट्र नीति पर असर डालता है
Answers
Answer:
हर देश का राजनितिक नेतृत्व उस राष्ट्र की विदेशी नीति पर प्रभाव डालता है। उद्धरण के लिए, नेहरू जी के सरकार के कल में गुट-निरपेक्षता की नीति बड़ी जोर-शोर में चली लेकिन शस्त्री जी ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देकर यह साबित कर दिया की भारत की तीनों तरह की सेनाएँ हर दुश्मन को जवाब देने की ताकत रखती है। उन्हेंने स्वाभिमान से जीना सिखाया। ताशकंद समझौता किया लेकिन गुटनिरपेक्षता की निति को नेहरू जी के समना जारी रखा।
कहने को श्रीमती इंदिरा गाँधी नेहरू जी पुत्री थी लेकिन भावनात्मक रूप से वह रूस से अधिक प्रभावित थी। उन्हेने बैंक का राष्ट्रीयकरण किया। भूतपूर्व देशी नरेशों के प्रिवीपर्स को समप्त किया, गरीबी हटाओं का नारा दिया और रूस से दीर्ध आक्रमणक संधि की राजीब गाँधी के कल में चीन पाकिस्तान सहित अनेक देशों से स्नबन्ध सुधार गय तो श्रीलका के उन देशद्रोहियों को दबाने में वहां की सरकार को सहायता देकर यह बता दिया की भारत छोटे-बड़े देशों की सखण्डता कस सम्मान करता है।
कहने कोप एन. डी. ए. या बी. जे. पी. सरकार कुछ ऐसे तत्वों से प्रभावित थी जो साम्प्रदायिक आक्षेप से बदनाम किए जाते है लेकिन उन्हेने बहरत को चीन, रूस, अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, जर्मनी, ब्रिटिन, फ्रांस आदि सभी देशों से विभिन्न क्षेत्रों में समझौते करके बस, रेल, वायुयान, उदारीकरण, उन्मुक्त, व्यपारा, वैश्वीकरण और आतंकवादी विरोधी नीति का अंतराष्ट्रीय मंचों पर पड़ोसी देशों में उठाकर यह साबित कर दिया की भारत की बिदेश निति केवल देश हिट में होगी। उस पर धार्मिक या किस राजनैतिक विचारधारा का वर्चस्व नहीं होगा। अटल बिहारी वाजपेयी की विदेश नीति, नेहरू जी की विदेशी नीति से जुड़ा न होकर लोगों को अधिक प्यारी लगी क्योंकि देश में परमाणु शक्ति का विस्तार हुआ। जय जवान के साथ अपने नारा दिया-जय जवान जय किसान ओर जय विज्ञानं।