किसी रजिस्ट्री के खो जाने पर पोस्ट मास्टर को एक प्रार्थना पत्र लिखिए
Please answer fast it's urgent and don't write useless answers
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,
केशव नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰) ।
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।
अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
विकास गोस्वामी
58ब, केशव नगर,
आगरा
Explanation:
please mark me brainliest and follow me
श्रीमान पोस्ट मास्टर जी
विषय :रजिस्ट्री हेतु आवेदन
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं रजिस्ट्री कहीं खो गया है जिसकी मुझे अभी बहुत आवश्यकता है अतः आप कृपया मुझे मेरे रजिस्ट्री देने की कृपा करें ,कृपया जल्दी से जल्दी मेरा रजिस्ट्री दिलवा दीजिए मैं आपका आभारी रहूंगा
धन्यवाद
भवदीय
नाम abc