किसी रमणीय स्थान का वर्णन पर अनुच्छेद
Answers
Explanation:
cold soon so you can get a chance to look at the end of the end of the end of of of the end of the end end end of the end
Answer:
दिल्ली भारतवर्ष की राजधानी है । दिल्ली शहर अत्यंत प्राचीन है । अपने धार्मिक व राजनैतिक महत्व के अतिरिक्त पर्यटन की दृष्टि से भी दिल्ली अत्यंत महत्वपूर्ण है । महाभारत काल में यह इंद्रप्रस्थ के नाम से जानी जाती थी ।
इसके बाद यहाँ पर अनेक बार विदेशी आक्रमण हुए । देश भर में अनेक उलटफेर हुए । अनेक राज्यों का अस्तित्व विलीन हो गया परंतु दिल्ली सहस्त्रों वर्षों से आज भी अस्तित्व में है । भारतीय इतिहास में दिल्ली अति प्राचीन काल से ही भारत की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित रही है । अत: दिल्ली को ऐतिहासिक नगरी के रूप में देखें तो कदापि अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
पर्यटन की दृष्टि से दिल्ली अत्यंत महत्वपूर्ण है । यहाँ की अनेक ऐतिहासिक व धार्मिक इमारतें पर्यटकों के लिए विशेष महत्व रखती हैं । इसी कारण हर वर्ष लाखों की संख्या में विदेशी सैलानी भारत भ्रमण विशेषकर दिल्ली दर्शन के लिए आते हैं ।