Hindi, asked by madhulikasingh15824, 2 months ago

किसी ऋतु पर आधारित कविता की स्व - रचित दस पंक्तियाँ लिखिए ।​

Answers

Answered by vidya33322
2

Explanation:

लो आ गया वसंत,

पतझड़ को नव जीवन मिला।

प्रकृति के मुरझाये अधरों पर,

मुस्कानों का फूल खिला।

अब तो पेड़ों पर बौर लगेंगे,

सरसों के पीले फूल खिलेंगे।

डालों पर बोलेंगी कोयल,

पक्षियों का कलरव होगा।

मन्द-मन्द सी बयार,

मन में सबके रस सा घोलेंगी।

मन में जो राग छुपे,

जाने कितने अनुराग छुपे।

अधरों पर लाकर सबके,

मन को अपना कर लेगी।

hope it is helpful for you

Similar questions