History, asked by Manasjain1359, 1 year ago

किस सूफी संत ने दिल्ली के साथ सुल्तानों का राज्य का देखा था

Answers

Answered by babusinghrathore7
10

Answer:

संत निजामुद्दीन औलिया

Explanation:

सबसे लोकप्रिय चिश्ती संत निजामुद्दीन औलियां (1238 - 1325 ) के लिए कहा जाता हैं कि इन्होने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, किन्तु ये किसी के दरबार में नहीं गये थे।

 जब अलाउद्दीन खिलजी ने निजामुद्दीन औलियां से मिलने की अनुमति मांगी तो निजामुद्दीन ने जवाब दिया था कि मेरे कमरे के दो दरवाजे हैं यदि सुल्तान एक दरवाजे से आयेगा तो मैं दूसरे से बाहर निकल जाऊंगा।

1-   1238 में रजिया सुल्तान थी

2- मुइनुद्दीन बहराम शाह

3- नासिरूद्दीन महमूद

4- बलवन (1265-1287)  के बाद - कैकूबाद --- व  शमसुद्दीन क्यूमर्स

5- जलालुद्दीन खिलजी (1290 -1296)

6- अलाउद्दीन खिलजी (1296 - 1316)

7- मुबारक शाह खिलजी (1316 -1320) के बाद खुशरव शाह ( एकमात्र भारतीय हिन्दू से मुस्लिम बना था- पहला सुल्तान)

8- गयासुद्दीन तुगलक (1320-25)

9- मुहम्मद बिन तुगलक - के समय निजामुद्दीन औलियां की मृत्यु हुई थी। हलाकि इनके बीच में  अल्पकाल के लिये और सुल्तान भी दिल्ली के सिहासन पर बैठे थे।

Similar questions