किस संख्या का दशमलव प्रसार 0.457657 है
Answers
Answered by
16
प्रश्न :- किस संख्या का दशमलव प्रसार 0.457657 है ?
उतर :-
हम जानते है कि,
- दशमलव के बाद जितने अंक हो, उतनी 0 हर में 1 के साथ रख कर हम किसी भी दशमलव प्रसार को भिन्न संख्या में बदल सकते है l
- उदाहरण :- 0.59 = 59/100
- 0.137 = 137/1000
अब, हमे बताना है किस संख्या का दशमलव प्रसार 0.457657 है ?
अत,
→ 0.457657 = दशमलव के बाद 6 अंक है = हर में 1 के बाद छह 0 लेनी होगी l
→ 0.457657 = (457657/1000000)
इसलिए हम कह सकते है कि संख्या (457657/1000000) का दशमलव प्रसार 0.457657 है l
[ यहां पर अंश एक विषम संख्या है, जिसका इकाई का अंक 5 भी नहीं है, अत, हम इसको आगे हल नहीं कर सकते है l ]
यह भी देखें :-
*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...
https://brainly.in/question/25249085
यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा
https://brainly.in/question/26021103
Similar questions