Hindi, asked by sushama7780, 10 months ago

किसी सीमित क्षेत्र में बोली जाने वाली शब्दावली को
कहते हैं।​

Answers

Answered by khyati6741
6

Explanation:

what we have to tell in this ???

what's the questn

Answered by jayathakur3939
5

भाषा का वह रूप जो एक सीमित क्षेत्र मेँ बोला जाए, उसे बोली कहते हैं। कई बोलियों तथा उनकी समान बातों से मिलकर भाषा बनती है। बोली व भाषा का बहुत गहरा संबंध है।

जिस क्षेत्र का आदमी जहाँ रहता है, उस क्षेत्र की अपनी एक बोली होती है। वहाँ रहने वाला व्यक्ति, अपनी बात दूसरे व्यक्ति को उसी बोली में बोलकर कहता है तथा उसी में सुनता है।   अलवर क्षेत्र के निवासी ‘मेवाती’ में ,जयपुर क्षेत्र के निवासी ‘ढूँढ़ाड़ी’ में , मेवाड़ के निवासी ‘मेवाड़ी’ में  जोधपुर, बीकानेर और नागौर क्षेत्रों के निवासी ‘मारवाड़ी’ में अपनी बात दूसरे व्यक्ति को बोलकर कहते हैं तथा दूसरे व्यक्ति की बात सुनकर समझते हैं।

भाषा का क्षेत्रीय रूप बोली कहलाता है। अर्थात् देश के विभिन्न भागों में बोली जाने वाली भाषा बोली कहलाती है और किसी भी क्षेत्रीय बोली का लिखित रूप में स्थिर साहित्य वहाँ की भाषा कहलाता है।

Similar questions