Hindi, asked by HoneyGiri, 8 months ago

किसी सैनिक की दो दिन की डायरी लिखिए। (डायरी लेखन​

Answers

Answered by nikunjkumar1
8

Answer:

सोमवार 7 अगस्त समय 4:30 बजे

आज हमने बहुत सारी प्रैक्टिस की और आप हमें तो जासूसी करने का मौका मिला जो सर ने हमें दिया था मैं सोच रहा था मुझे पहली बार ही है मौका मिल रहा है लेकिन मैं डरा नहीं मैं डेट पर जासूसी कर रहा था तभी पता चला कि हम पर एक छोटा सा हमला हुआ है जो पाकिस्तान के बॉर्डर से हुआ है और एक सैनी ने एक सैनिक ने हम पर किया था जब उसने हमला किया तो वह जाकर हमारे दोस्त को लग गई तब मैं तो जासूसी कर रहा था मैं वहां से द्वारकेश गया और देखने गया कि वह अब कैसा है अब बज रहे हैं 02:30 खाने का समय हो चुका था लेकिन जब हमने से एक सैनिक मर गया हो तो हम खाना कैसे खा सकते हैं तो इसलिए हमने सोचा कि चलो हम उन्हें भी बताते हैं कि हम क्या कर सकते हैं आखिर हम इस देश के सैनिक जो ठहरे रात हो चुकी थी अब अब रात हो चुकी थी हम वहीं पाकिस्तान के बॉर्डर पर खड़े रहे इंतजार कर रहे थे हम पर हमला करें हम भी स्टार्ट करें लेकिन हमसे तो इंतजार हो ही नहीं रहा था कि हम पर ज्वाला अग्नि प्रतिशोध की अग्नि तैयार रही थी फिर हमारे कमांड ने कहा कि अब हम कल देखेंगे तब डाक बाबू आए और भूलने लगे गीत राजू का चिट्ठी आई है राजू का चिट्टियां है मैंने सोचा मेरी चिट्ठी आई है चलो देखते हैं मैंने उससे ठीक ही ली और पढ़ें चिट्ठी में लिखा था राजू तू कैसा है मैंने तुझे कितने दिन से एक भी छुट्टियां नहीं भेजी आज मुझे तेरी बहुत याद आ रही थी तो मैंने सोचा मैं तुम्हें खत लिख देती हूं मैं तेरी मां तुझे आशीर्वाद देती हूं कि तू हमेशा इसी तरह भारत मां की रक्षा करते रहे और बेटा अपना शरीर का ख्याल भी रखना तुमने बहुत ही जरूरी है और यही सब सोचते हुए हो गया|

Explanation:

so this one is the explanation of your question .

plese mark me as breanlist answer....... thank you.

Similar questions