Chemistry, asked by raiudu4822, 11 months ago

किस स्थिति में एन्ट्रापी में परिवर्तन ऋणात्मक होगा ?
(1) जल का वाष्पीकरण
(2) स्थिर ताप पर एक गैस का प्रसार
(3) ठोस से गैस में ऊर्ध्वपातन
(4) 2H(g) > H₂(g)

Answers

Answered by abhi178
0

उत्तर : (4) 2H(g) ⇒H₂(g)

संकल्पना : एंट्रोपी > 0, अगर उत्पादों के अणुओं की संख्या> अभिकारकों में अणुओं की संख्या |

एंट्रोपी < 0, अगर उत्पादों के अणुओं की संख्या < अभिकारकों में अणुओं की संख्या |

(I) जल का वाष्पीकरण में मुक्त होते अणुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती हैं , इसीलिए एंट्रॉपी हमेशा धनात्मक होगा ।

(ii) गैस का प्रसार यानी कि मुक्त अणुओं की संख्या में वृद्धि अर्थात, एन्ट्रापी धनात्मक ।

(iii) ठोस से गैस में एंट्रॉपी हमेशा धनात्मक ही होगा क्योंकि गैस के अनु मुक्त होते हैं जबकि ठोस के संगठीत।

(iv) यहाँ एन्ट्रापी ऋणात्मक होगी क्योंकि उत्पादों के अणुओं की संख्या < अभिकारकों में अणुओं की संख्या |

Similar questions