किसी स्वेटर बुनने की सलाई की लंबाई मापते समय स्केल पर यदि इसके एक सिरे का पाट्यांक 3.0 सेंटीमीटर तथा दूसरे सिरे का पाठ्यांक 33.1 सेंटीमीटर है तो सलाई की लंबाई कितनी है?
Answers
दिया है : किसी स्वेटर बुनने की सलाई की लंबाई का पाट्यांक एक सिरे पर = 3.0 सेंटीमीटर
दूसरे सिरे का पाठ्यांक = 33.1 सेंटीमीटर
सलाई की लंबाई = दूसरे सिरे का पाठ्यांक - सलाई की लंबाई का पाट्यांक एक सिरे पर
= 33.1 सेंटीमीटर - 3.0 सेंटीमीटर
सलाई की लंबाई = 30.0 सेंटीमीटर
अतः, सलाई की लंबाई 30.0 सेंटीमीटर है ।
Explanation:
1 किलोमीटर (किमी) = 1000 मीटर (मीटर)
1 मीटर (मी) = 100 सेंटीमीटर (सेमी)
1 सेंटीमीटर (सेमी) = 10 मिलीमीटर (मिमी
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गति एवं दूरियों का मापन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15572500#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
5. किसी व्यक्ति की लंबाई 1.65 मीटर है। इसे सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर में व्यक्त कीजिए।
https://brainly.in/question/15572992#
6. राधा के घर तथा उसके स्कूल के बीच की दूरी 3250 मीटर है। इस दूरी को किलोमीटर में व्यक्त कीजिए।
https://brainly.in/question/15573024#
Answer:
सलाई की लंबाई = दूसरे सिरे का पाठ्यांक - सलाई की लंबाई का पाट्यांक एक सिरे पर
सब लगा रहे हैं
= 33.1 सेंटीमीटर - 3.0 सेंटीमीटर
सलाई की लंबाई = 30.0 सेंटीमीटर
अतः, सलाई की लंबाई 30.0 सेंटीमीटर है ।