Social Sciences, asked by kolijaswant1, 9 months ago

कैसे संवैधानिक प्रावधानों के अलावा भी संघीय व्यवस्था को अन्य बाते भी प्रभावित करती हैं ?उदाहरण दीजिए

Answers

Answered by sneha2006bgp
1

Answer:   संधीय व्यवस्था में केंद्र और राज्य के संबंध संधानिक प्रावधानों के अलावा भी बहुत सी बातों पर निर्भर करती हैं खासकर शासक दल और नेता किस तरह इस व्यवस्था का अनुसरण करते हैं काफी समय तक हमारे यहां एक पार्टी कब केंद्र और अधिकांश राज्यों में शासन रहा तब राज्य अधिकतर अपने स्वास्थ्य अधिकारों का प्रयोग कम ही करते थे अब 1990 के बाद गठबंधन सरकारों का दौर आरंभ हुआ इनमें से तीन दलों का महत्व बड़ा जिसमें राज्यों की स्वायत्तता के प्रति आदर भी बड़ा

उदाहरण के तौर पर

1- एक ही सरकार ज्यादा बल होने के कारण उसका गलत उपयोग भी कर सकता है

2-एक ही सरकार के कारण शहर में कई सारी गैर कानूनी कार्रवाई बढ़ोतरी होगी

3-अगर दो सरकार एक साथ कार्य करती है तो उन्हें अपने कार्यों के प्रति भावना बढ़ेगी और वह कार्य ज्यादा करने का उत्साह उठाएंगे

4- अगर दो सरकार जुड़कर काम करेगी तो दोनों में उत्साह रहेगा कि वह ज्यादा काम करें वह ज्यादा काम करें इस वजह से राज्य में लोगों का भला ज्यादा होगा और सरकार भी अच्छा काम करेंगी

it may also  help you

क्या केंद्र और राज्य संवैधानिक प्रावधानों के अलावा भी मिलजुल कर काम करने की सच में इच्छा रखते हैं, अगर ऐसा नहीं होगा तो केंद्र और राज्य आपस में लड़ते रहेंगे और कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा।

उदाहरण: जैसे दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और केंद्र में अक्सर होता रहता है

Similar questions