किसी समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखकर प्रशासन का ध्यान नगर की
यातायात अव्यवस्था की ओर ददिाइए जो कइ बार दर्घटनाओ का कारण बन चुकी है
Answers
Answer:
Answer Expert Verified
4.6/5
359

nikitasingh79
Genius
15.6K answers
131M people helped
१०, करोल बाग
नई दिल्ली
दिनांक २५ अप्रैल २०१..
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक जागरण
नई दिल्ली।
विषय: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के द्वारा से सरकार और समाज का ध्यान बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। आशा है कि आप इसे जनहित में अवश्य प्रकाशित करेंगे इन दिनों दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें मना करने वाला कोई नहीं है।
मेरा आपसे अनुरोध है की आप मेरे निम्नलिखित सुझावों को सरकार तथा जनता तक पहुंचाने का कष्ट करें। प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक शाम को 5:00 से 8:00 बजे तक सभी व्यस्त चौराहे पर यातायात पुलिस के सिपाही तैनात रहे व नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटे। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों का तुरंत ही चालान कर देना चाहिए। जनता को निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन चलाने चाहिए।
ऐसे वाहन चालक जो यातायात के सभी नियमों का पालन करते हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए। मेरा जनता से अनुरोध है कि ऐसे वाहन चालकों के वाहन नंबर नोट करके पुलिस को देने की कष्ट करें जो सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करते हैं।
धन्यवाद!
भवदीय
कखग
Explanation:
HOPE IT HELPS YOU DEAR❤
HAVE A NICE DAY AHEAD☺☺☺