। किसी समाचार पत्र के संपादक को नमिता अग्रवाल की ओर से पत्र लिखिए, जिसमें क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के प्रति
असंतोष प्रकट किया गया हो।
Answers
Hello mate
Answer:--
पत्रकारिता अंग्रेजी के ‘जर्नलिज्म’ का अनुवाद है। ‘जर्नलिज्म’ शब्द में फ्रेंच शब्द ‘जर्नी’ या ‘जर्नल’ यानी दैनिक शब्द समाहित है। जिसका तात्पर्य होता है, दिन-प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य। पहले के समय में सरकारी कार्यों का दैनिक लेखा-जोखा, बैठकों की कार्यवाही और क्रियाकलापों को जर्नल में रखा जाता था, वहीं से पत्रकारिता यानी ‘जर्नलिज्म’ शब्द का उद्भव हुआ। 16वीं और 18 वीं सदी में पिरियोडिकल के स्थान पर डियूरलन और ‘जर्नल’ शब्दों का प्रयोग हुआ। बाद में इसे ‘जर्नलिज्म’ कहा जाने लगा। पत्रकारिता का शब्द तो नया है लेकिन विभिन्न माध्यमों द्वारा पौराणिक काल से ही पत्रकारिता की जाती रही है। जैसा कि विदित है मनुष्य का स्वभाव ही जिज्ञासु प्रवृत्ति का होता है। और इसी जिज्ञासा के चलते आरम्भ में ही उसने विभिन्न खोजों को भी अंजाम दिया। पत्रकारिता के उदभव और विकास के लिए इसी प्रवृत्ति को प्रमुख कारण भी माना गया है।
अपनी जिज्ञासु प्रवृत्ति के चलते मनुष्य अपने आस-पास घटने वाली घटनाओं को जानने का उत्सुक रहता है। वो न केवल अपने आस पास साथ ही हर विषय को जानने का प्रयास करता है। समाज में प्रतिदिन होने वाली ऐसी घटनाओं और गतिविधियों को जानने के लिए पत्रकारिता सबसे बहु उपयोगी साधन कहा जा सकता है। इसीलिए पत्रकारिता को जल्दी में लिखा गया इतिहास भी कहा गया है। समाज से हर पहलू और आत्मीयता के साथ जुड़ाव के कारण ही पत्रकारिता को कला का दर्जा भी मिला हुआ है। पत्रकारिता का क्षेत्र अत्यन्त व्यापकता लिए हुए है। इसे सीमित शब्दावली में बांधना कठिन है। पत्रकारिता के इन सिद्धान्तों को परिभाषित करना कठिन काम है, फिर भी कुछ विद्वानों ने इसे सरल रूप से परिभाषित करने का प्रयास किया है, जिससे पत्रकारिता को समझने में आसानी होगी।
महात्मा गॉधी के अनुसार- पत्रकारिता का अर्थ सेवा करना है।
★Tคnบʝ★
.
.
.
नमिता अगृवाल
दिल्ली
दिनांक = 19 अक्टूबर 2019
संपादक
दैनिक भास्कर
दिल्ली
विषय- क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था के प्रति असंतोष प्रकट करते हुए पत्र
महोदय,
हमारे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति अच्छी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसी कारण है हमारी सोसाइटी में साफ सफाई की जरूरत है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं की आप इस खबर को आगे बढ़ाए और जल्द से जल्द हमारी इस समस्या को दूर करें
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नमिता अग्रवाल
.
.
.
.