India Languages, asked by mg208059, 10 months ago

किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र जिसमें बालश्रम दर्शाया गया हो।​

Answers

Answered by ganeshpp70
13

Answer:

Plz mark me as the BRAINLIEST

सेवा में,

 

संपादक,

नवभारत टाइम्स,

नई दिल्ली।

 

महोदय,

मै आपके दैनिक लोकप्रिय समाचारपत्र के माध्यम से समाज और सरकार का ध्यान स्कूल जाने की उम्र में बच्चों को काम करते और भीख माँगते देखने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहता हूँ।

बचपन बचाओं’ आंदोलन चलने के बावजूद सभी बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा उनका बचपन छीना जा रहा है। जब कोई बच्चा भीख माँगता है अथवा किसी ढाबे पर छोटा-मोटा काम करता है तब मेरा खून खौल जाता है। सरकार ने कानूनी रूप् से तो बाल मजदूरी पर प्रतिबंध लगा रखा है, पर वास्तविकता कुछ और ही है। अभी भी धरेलू उद्योग- धंधों में बच्चों से खूब काम कराया जाता है। यह उनके साथ सरासर अन्याय है। जब तक समाज में चेतना नहीं आएगी, तब तक इसे पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता। अच्चों को इस उम्र में स्कूल में भेजा जाना चाहिए। पता नहीं सरकार इस ओर सख्ती से कदम क्यों नहीं उठा पा रही है?

मै इस पत्र के माध्यम से आपसे भी अपील करता हूं कि आप बाल मजदूरी के विरोध में वाताचरण बनाएँ।

धन्यवाद सहित,

दिनांकः ………

 

भवदीय

रविरंजन

संयोजक, बाल शिक्षा कार्यक्रम, नई दिल्ली

Answered by Ladylaurel
4

Answer:

happy to help you

hope it helps you

Attachments:
Similar questions