किसी समाचार पत्र में अपनी कहानी प्रकाशित करवाने हेतु उसके संपादक को पत्र लिखें।
Answers
Answer:
बी-298, लोक विहार,
पीतमपुरा, नई दिल्ली।
दिनांक : 1 अगस्त, 20XX
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
अंसारी रोड, नई दिल्ली-110002
विषय-अपनी रचना प्रकाशित करने का अनुरोध।
महोदय,
मैं संचित गुलियानी, आठवीं कक्षा का एक छात्र हूँ तथा आपके प्रतिष्ठित समाचार-पत्र ‘नवभारत टाइम्स’ का नियमित पाठक हूँ। इस समाचार-पत्र की स्पष्टवादिता और समाचारों की विश्वसनीयता के कारण मैं इसे बहुत पसंद करता हूँ। महोदय, बचपन से ही लेखन में मेरी काफ़ी रुचि रही है। कविता व कहानी-लेखन मुझे विशेष प्रिय हैं। मेरी कुछ रचनाएँ विद्यालय पत्रिका, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर तथा चंपक आदि में प्रकाशित हो चुकी हैं।
मैं चाहता हूँ कि मेरी रचनाएँ आपके समाचार-पत्र में भी प्रकाशित हों। आज चारों ओर व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को आधार बनाकर मैंने एक कविता लिखी है। यदि आप इसे अपने समाचार-पत्र के रविवारीय बाल अंक में प्रकाशित करें, तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद सहित,
भवदीय संचित
गुलियानी
Answer:
सेवा में
श्रीमान संपादक जी
your address
delhi 110006
दिनांक
Explanation:
महोदय
मैं your address का निवासी हूं। दरअसल बात यह है कि कुछ दिन पहले मैने आप का समाचार पत्र देखा जिसमे मेने यह देखा की आप सब की कहानियां और कविताएं अपने समाचार पत्र में छप वायेंगे इस लिए मेने भी एक कविता लिखी है जिसे मैं समाचार पत्र मैं छपवाना चाहती हू आपसे विनती है की आप मेरी बात सुनेंगे आपकी अति कृपया होगी
धन्यवाद
भवदीय