Economy, asked by aditys7009, 9 months ago

किसी समंक श्रेणी के सभी मूल्यों के योग में मूल्यों की संख्या का भाग देने पर प्राप्त होता है
(अ) माध्यिका
(ब) बहुलक
(स) समान्तर माध्य
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by namanyadav00795
0

किसी समंक श्रेणी के सभी मूल्यों के योग में मूल्यों की संख्या का भाग देने पर (स) समान्तर माध्य प्राप्त होता है |

समांतर माध्य का उद्देश्य:

  • पदों का औसत मूल्य  पता करना
  • पदों का समांतर मूल्य  पता करना
  • पदों का मध्य मूल्य  पता करना

महत्वपूर्ण बिन्दु:

  • किसी श्रेणी में समांतर माध्य से लिए विचलनों का योग शून्य होता है  |
  • समांतर माध्य को प्रथम श्रेणी का माध्य कहते हैं |
  • समांतर माध्य स्थिति संबंधी माध्य है |
  • समांतर माध्य सीमांत मूल्यों से सर्वाधिक प्रभावित होता है |

More Questions:

समंक किसे कहते हैं?​

https://brainly.in/question/14096734

संकलन की दृष्टि से समंक कितने प्रकार के होते हैं

https://brainly.in/question/14815565

समंक संकलन की एक विधि का नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/15058915

Similar questions