Math, asked by maahira17, 11 months ago

किसी समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोणों के माप बराबर हैं। समांतर चतुर्भुज के सभी कोणों की माप ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

समांतर चतुर्भुज के सभी कोणों की माप ∠A =  ∠B  =  ∠C = ∠D = 90° है।

Step-by-step explanation:

माना ABCD एक  समांतर चतुर्भुज है जिसमें दो आसन्न कोण, ∠A  और ∠B है।

दिया है : समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोणों की माप बराबर है।

माना ∠A =  ∠B = x°  

क्योंकि समांतर चतुर्भुज के कोई दो आसन्न कोण संपूरक होते (180°) हैं।

∠A + ∠B = 180°  

⇒ x + x = 180°

⇒ 2x = 180°

⇒ x = 180/2

⇒ x = 90°

∴∠A = x°  = 90°  और ∠B = x° = 90°

 

∴∠A =  ∠C = 90°  

[समांतर चतुर्भुज में सम्मुख कोण बराबर होते हैं]

अर्थात x = y = 90°

∴ ∠B =  ∠D = 90°  

[समांतर चतुर्भुज में सम्मुख कोण बराबर होते हैं]

अर्थात x = z = 90°

अतः समांतर चतुर्भुज के सभी कोणों की माप ∠A =  ∠B  =  ∠C = ∠D = 90° है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक चतुर्भुज की कच्ची (Rough) आकृति खींचिए जो समांतर चतुर्भुज न हो परंतु जिसके दो सम्मुख कोणों के माप बराबर हों।  

https://brainly.in/question/11174920

किसी समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोणों का अनुपात 3 : 2 है। समांतर चतुर्भुज के सभी कोणों की माप ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/11175175

Attachments:
Answered by rishu6845
8

Answer:

plzz give me brainliest ans and plzzzz follow me

Attachments:
Similar questions