Hindi, asked by ShikhaS1a1x2e2n3a4, 8 months ago

किसी समस्या को सवाल की तरह पूछे जाने से क्या प्रभाव पड़ता है ? (बच्चे काम पर जा रहे है ) class 9​

Answers

Answered by bhatiamona
0

किसी समस्या को सवाल की तरह पूछे जाने से क्या प्रभाव पड़ता है ?

किसी समस्या को सवाल की तरह पूछे जा रहे थे यह प्रभाव पड़ेगा कि उस समस्या पर सरकार का ध्यान जाएगा।

‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता के संदर्भ में यह समस्या सवाल की तरह पूछी जाएगी तो कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं. तो इस ज्वलंत समस्या पर सरकार का ध्यान जाएगा।

व्याख्या :

बच्चों की इस स्थिति के लिए हमारा समाज, हमारी सरकार, हमारी व्यवस्था जिम्मेदार है, जिसके कारण बच्चों को इस नन्ही आयु में काम पर जाना पड़ रहा है। जब उनकी शिक्षा प्राप्त करने की आयु है, खेलने कूदने की आयु है, उस आयु में वे कारखानों आदि में काम पर जा रहे हैं। यह समाज की एक गंभीर समस्या है यदि से सवाल के रूप में पूछा जाएगा तो सरकार और समाज में बैठे लोगों की और इसका ध्यान जाएगा।

Similar questions