किसी शारीरिक अक्षमता वाले व्यक्ति के बारे में लिखें जिसने सफलता की ऊँचाइयाँ छू ली हैं।
Answers
Answered by
2
Answer:
1 . मलाथी कृष्णामूर्ति होल्ला: बंगलुरू
की अंतरराष्ट्रीय पैराएथलीट मलाथी कृष्णमूर्ति का शरीर बचपन में तेज बुखार आने की वजह से पैरालाइज हो गया था. रोजाना दो साल तक इलेक्ट्रिक शॉक
देकर उनका ट्रीटमेंट किया गया. इस
ट्रीटमेंट के बाद उनके शरीर का ऊपरी
हिस्सा ठीक हो सका. उन्हें अब तक 300 मेडल मिल चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
2 . एच रामाकृष्णन: महज दो साल
की उम्र में दोनों पैरों में पोलियो हो
जाने के बाद रामाकृष्णन को जिंदगी
के हर मोड़ पर संघर्ष करना पड़ा.
स्कूल से लेकर जॉब तक उन्हें बार-बार रिजेक्ट किया गया. इन सबके बावजूद
उन्होंने 40 साल बतौर जर्नलिस्ट काम
किया. संगीत में रुचि होने के चलते
उन्होंने इसकी शिक्षा भी ली और कई
स्टेज परफॉर्मेंस भी दीं. वर्तमान में वे
शारीरिक तौर पर विकलांग लोगों
की मदद के लिए खुद एक चैरिटेबल ट्रस्ट चला रहे हैं.
Similar questions
Math,
2 months ago
CBSE BOARD X,
5 months ago
Science,
5 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Math,
11 months ago