Social Sciences, asked by leoHarshit3456, 11 months ago

किस शासक की दिग्विजय के पश्चात् रणथम्भौर के चौहानों की राजनीतिक प्रतिष्ठा बढ़ गई?

Answers

Answered by vanshiiii
3

Explanation:

Maharana Pratap Singh was the one powerful and " Pratisith Raja " .

Answered by bhatiamona
1

Answer:

‘हम्मीर देव चौहान’ की विजय के पश्चात रणथंबोर के चौहानों की प्रतिष्ठा बढ़ गई थी।

‘हम्मीर देव चौहान’ रणथंबोर के चौहान शासकों में सबसे लोकप्रिय और यशस्वी शासक था। ‘हम्मीर देव चौहान’ एक अति महत्वाकांक्षी शासक था। जब वह गद्दी पर बैठा तो उस समय दिल्ली की सल्तनत की हालत अच्छी नही थी। अतः वो दिल्ली की तरफ से निश्चिंत हो गया था और फिर उसने अपना विजय अभियान आरंभ किया। उसने 1291 दिग्विजय कर अपनी साम्राज्य का बहुत बड़ा विस्तार कर लिया था। उसकी वीरता का इसी अंदाज पता चल जाता है कि हम्मीर देव चौहान ने कुल 17 युद्ध लड़े और जिसमें से 16 में उसे विजय प्राप्त हुई।

Similar questions