Social Sciences, asked by sanjaythakursanju9, 4 months ago

किस शहर को आनंद के शहर के रूप में जाना जाता है​

Answers

Answered by chakrabortyritika2
0

kolkata is known by the city of Joy

Answered by Anonymous
1

Answer:

Dominique Lapierre नामक एक लेखक ने अपने किताब में कोलकाता को पहली बार "सिटी ऑफ जॉय" का उपनाम दिया था.

Explanation:

शायद यह 1950s की बात होगी. उसके बाद गंगा के किनारे बसे इस नगरी मे कितने आए गए पर यह नाम रह गया. Lapierre महोदय के अनुसार कलकत्ता में उन्हे वो अपनापन और आत्मीयता मिली थी जो उन्हें किसी और भारतीय शहर में नहीं मिली.

और शायद आज भी आप कोलकाता आयेंगे तो कुछ सामाजिक और राजनीतिक हालातों को छोड़कर यहा आपको खुशी, शांति और सुकून मिलेगी.

यहा चाहे कोई भी व्यक्ति आए, उसे बंगाली भाषा चाहे आए न आए यह शहर आपको हर तरह से अपनाता है. चाहे आप व्यक्तिगत रूप से किसी भी धर्म, समुदाय या शहर, गाँव के हो, आपको वैसा ही सम्मान और दर्जा दिया जाएगा.

हर शहर में अच्छे बुरे लोग होते है यहा भी है, हर राज्य में समस्या, और हालातों का ना बदलना होता है. हर शहर में पुलिस, डाक्टर, इंजीनियर, वकील, नेता होते हैं जो जनता की नहीं सुनते.

ईन सबको अगर आप थोड़े समय के लिए नज़रअंदाज़ करे तो यह शहर आपको मिठाई सी मीठी, नमकीन जैसी चटकदार, और एक जिगरी दोस्त की तरह अपनाएगी. नज़रअंदाज़ ना भी करे तो आपको चाय की बैठक में बात करने के लिए कई संगी साथी मिल जाएंगे, आपके शाम और दिन ख़ुशनुमा हो जाएंगे. और आपको कई अच्छे मित्रों की प्राप्ति होगी.

Similar questions